विकाश कुमार, 05 फरवरी 2021: जी हां मैं उसी राजकुमार कि बात कर रहा हूं जो बॉलीवुड में अपने अटिट्यूड के लिए जाने जाते थे। दरअसल बात वर्ष 1989 कि है जब सलमान खान कि पहली सुपर हिट फिल्म मैंने प्यार किया कि सक्सेस पार्टी रखी गई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने पार्टी में राजकुमार को भी बुलाया था। पार्टी में राजकुमार ने खुद कहा था कि वे इस फिल्म के स्टार कास्ट से मिलना चाहते हैं। जब डायरेक्टर सूरज बड़जात्या राजकुमार को सलमान से मिलवाने ले गए तो सलमान ने राजकुमार से पूछा कि आप कौन हो। यह सुनकर राजकुमार का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने करारा जवाब देते हुए सलमान से कहा की अपने अब्बा से पूछ कर आओ मैं कौन हूं। बता दें कि ये सलमान खान और राजकुमार कि पहली मुलाकात थी । इस से पहले वे दोनो कभी नहीं मिले थे। इस घटना के बाद सलमान ने कान पकड़ लिया और उसके बाद जब भी मुलाकात होती सलमान सबसे पहले राजकुमार से जाकर मिलते थे। जानकारी के लिए बता दें की 69 साल कि उम्र में सन् 1996 मे राजकुमार कि मृत्यु हो गई थी। राजकुमार 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किए थे। उन्होंने बेताज बादशाह, तिरंगा, जंगबाज जैसी बड़ी फिल्मों में भी किरदार निभाया था।