विकाश कुमार, 05 फरवरी 2021:हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर खुशियों कि बौछार हुई है। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया था। बता दें कि इस से पहले उनकी पत्नी उनके उपर गंभीर आरोप लगा चुकी है। इस से पहले कि आप अपने दिमाग में हवाई किले बनाएं मै आपको बता दूं कि मैं उनकी ऑफ स्क्रीन पत्नी गिन्नी चतरथ कि नहीं बल्कि बात कर रहा हूं उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी मंजू शर्मा यानी सुमोना चक्रवर्ती कि।
दरअसल कलर्स पर आने वाले कपिल शर्मा शो में जब ऐश्वर्या रॉय अपनी फिल्म जज्बा के प्रोमोशन के लिए आई थी तब उनके साथ इरफान खान भी मौजूद थे। बता दें कि जज्बा में ऐश्वर्या वकील के किरदार में नजर आईं थी। प्रोमोशन के दौरान ऐश्वर्या रॉय ने मंजू शर्मा कि वकालत कि थी । कपिल शर्मा कि ऑन स्क्रीन बीबी मंजू शर्मा ने कपिल शर्मा के उपर गंभीर आरोप लगाया था । जिसका फैसला ऐश्वर्या रॉय कि थी।
अभी फिलहाल कपिल शर्मा शो बंद हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें की कपिल शर्मा शो कि वापसी बहुत जल्द होगी।